
चीन (China) के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स (Newspaper Global Times) के मुताबिक, चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फ़ेंग ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस (Press conference) कर भारत द्वारा 118 ऐप्स बैन करने के फ़ैसले पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। चीनी प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ के विषय पर अनुचित कार्य कर रहा है और भारत का यह कदम विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करता है। गाओ फ़ेंग ने आगे कहा, “भारत की कार्रवाई से न केवल चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के वैध अधिकारों और हितों का उल्लंघन होता है, बल्कि इससे भारतीय उपभोक्ताओं के हितों का भी नुक़सान होता है। इससे भारत में निवेश करने के माहौल पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि चीन भारत सरकार से तत्काल अपनी गलती सुधारने का आग्रह करता है।