![news15 copy](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/news15-copy-10-696x497.jpg)
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान (A big announcement) किया है। सरकार ने आठवीं तक के छात्रों के असेसमेंट (assessment) के लिए कल सभी सरकारी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर सामान्य परीक्षाएं लेने से मना कर दिया गया है। स्कूलों को छात्रों के ‘प्रोजेक्ट’ और ‘असाइनमेंट’ के आधार पर परिणाम घोषित करने को कहा गया है।
दिल्ली के शिक्षा विभाग की ओर से जारी यह दिशा-निर्देश सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए प्रभावी होंगे। इस शिक्षण सत्र में कोरोना के चलते स्कूल काफी लंबे समय तक बंद रहे और सारा पठन-पाठन ऑनलाइन हुआ। वहीं प्राइवेट स्कूल छात्रों के असेसमेंट को लेकर खुद फैसला लेंगे।