
ऑनलाइन गेम (Online Games) की क्रेज अब पागलपन में तब्दील होता जा रहा है। पबजी जैसे बैटलग्राउंड गेम (Battleground game) बच्चों के दिमाग में किस कदर प्रभाव डाल रही हैं, इसका अंदाजा इस घटना से लगा सकते हैं। एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) से सामने आया है। यहाँ एक मां ने अपने 10 साल के बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो बच्चे ने आत्महत्या (Suicide Due to Online Game) कर ली। मां के डांटने पर बच्चे ने यह खौफनाक कदम उठाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि यह मामला लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चितवापुर इलाके का है। कोमल (40) अपने 10 साल के बेटे आरुष और 12 साल की बेटी विदिशा के साथ अपने पिता के घर रहती है। कोमल के पति का पहले ही निधन हो चुका हैं। परिजनों के मुताबिक, आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। वह घर में ही दिनभर मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था। कोमल ने बेटे को कई बार समझाया और स्कूल जाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। रविवार को जब उसकी माँ ने बेटे की पिटाई कर दी और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर बाहर चली गई। वहीं आरुष ने गुस्से में अपनी बहन विदिशा को बाहर भेज दिया और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक जब आवाज नहीं आई तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई। लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे को तोड़ा गया। देखा तो मासूम फंदे से लटका हुआ था।