मध्य प्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरे बच्चे की हुई मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में बोरवेल में गिरे आठ साल के तन्मय की मौत हो गई। 84 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के बाद शनिवार सुबह 6 बजे तन्मय को बोरवेल से बाहर निकाला गया। मेडिकल टीम ने जाँच के बाद तन्मय को मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि जनसंपर्क अधिकारी एसके तिवारी (SK Tiwari) ने की है। तन्मय की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

आपको बता दें कि तन्मय लगभग 50 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था। उसे सकुशल बहार निकालने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था। बोरवेल के समानांतर लगातार खुदाई की गई। बीच-बीच में पानी का रिसाव और चट्टानों ने बचाव कार्य को प्रभावित किया। इसके साथ ही तन्मय तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई गई। कठोर चट्टान आने के कारण सुरंग बनाने में भी देरी हुई।