चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मनोज पांडे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय ने बैठक की तस्वीर के साथ एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इलाके में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए राजौरी-पुंछ सेक्टर का दौरा किया था। उन्होंने पुंछ-राजौरी सेक्टर में उस इलाके का भी दौरा किया जहां हाल ही में सुरक्षा बलों पर हमला हुआ था।