
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज शाम वाराणसी (Varanasi) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गाजीपुर के हिस्सों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। गाजीपुर के तमाम हिस्सों में हवाई सर्वेक्षण के बाद बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करके राहत सामग्री का वितरण मुख्यमंत्री करेंगे और गाजीपुर के बाद चंदौली पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ और यहां भी हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शाम 4:30 पर वाराणसी आएंगे। वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण से लेकर अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद सीएम योगी आज रात वाराणसी में ही विश्राम करेंगे।