![6](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/05/6-4-696x497.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को अपने कैबिनेट सहयोगियों (cabinet colleagues) के साथ फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) देखी। यह जानकारी एक बयान में दी गई है। एक बयान के अनुसार, लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई, फिल्म के दौरान मुख्यमंत्री पूरे समय मौजूद रहे।
बताया गया है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलाएँ, स्कूली छात्र-छात्राएँ और मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।