![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/03/4-9-696x497.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर हमले की कोशिश की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि नीतीश का काफिला जब बख्तियारपुर बाजार (Bakhtiyarpur Bazar) से होकर गुजर रहा था, तभी सड़क किनारे खड़े लोगों की भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद वे नीचे उतर कर उन लोगों से मिलने लगे। इस दौरान एक शख्स ने उन्हें मुक्का मारने की कोशिश की। हालांकि, नीतीश इससे बाल-बाल बच गए। कहा जा रहा है कि एक युवक जबरन मुख्यमंत्री नीतीश के पास जाने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया है। आरोपी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी का नाम शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू (32) है। पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है।