ईडी दफ्तर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में आज रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे। ईडी ने उन्हें 17 नवंबर को पेश होने का समन भेजा था। ईडी उनसे पूछताछ कर बयान दर्ज कर सकती है। ईडी दफ्तर जाने से पहले सीएम सोरेन ने मीडिया को संबोधित किया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है।

ईडी दफ्तर जाने से पहले सीएम सोरेन ने मीडिया को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा, आज मुझे ईडी के दफ्तर जाना है। ईडी राज्य में अवैध खनन की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में मुझे तलब किया गया है। इसके साथ ही सोरेन ने आरोप लगाया कि आदिवासियों की भलाई करने वाली उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि साजिशकर्ता राज्य की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने पर आमादा हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि हम आदिवासियों को इतना मजबूत करेंगे कि बाहर से आने वालों को बाहर कर दिया जाएगा।