मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने लड़की की हत्या के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने बच्ची के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘हमारी बच्ची वापस नहीं आ सकती। परिवार के साथ हुआ अन्याय दुर्भाग्यपूर्ण है और अपूरणीय है लेकिन सरकार परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा देगी और मजिस्ट्रेट जांच का आदेश देगी।’

उन्होंने कहा, दिल्ली में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। मैं केंद्र सरकार से इस दिशा में सख्त कदम उठाने की अपील करता हूँ। एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को सजा सुनिश्चित करने के लिए सरकार शीर्ष वकीलों को नियुक्त करेगी।