शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए। पूछताछ में दौरान केजरीवाल गोलमोल जवाब दे रहे हैं। ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दे रहे। ईडी (ED) ने ये भी बताया कि पूछताछ में केजरीवाल आतिशी और सौरभ भारद्वाज (Atishi and Saurabh Bhardwaj) के नामों का भी जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को करता था।