चिदंबरम ने छोड़ी महाराष्ट्र की राज्यसभा सीट

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता (senior leader) पी चिदंबरम ने राज्यसभा में अपने गृह राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) से नये कार्यकाल के लिए निर्वाचित होने के बाद गुरुवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) से उच्च सदन की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। चिदंबरम उन 41 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनावों में निर्विरोध जीत दर्ज की थी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु से मेरे निर्विरोध चुनाव के बाद मुझे महाराष्ट्र की सीट छोड़ना जरूरी था। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा सभापति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मैं महाराष्ट्र के लोगों को शुभकामनाएं देता हूँ। आगे भी राज्य की जनता की शांति व समृद्धि के लिए काम करता रहूँगा।’