बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चिकन दुकानदार की पीट-पीटकर की हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur district of Bihar) में रविवार शाम मामूली विवाद में एक चिकन दुकानदार (chicken shopkeeper) की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। आरोप है कि कुछ लोग उसे बुलाकर ले गए थे, जहां उसकी जमकर पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, चिकन की दुकान चलाने वाले एक अधेड़ उम्र के शख्स का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा गया। पैस के लेनदेन को लेकर पड़ोसी गाँव के 20-25 लोगों ने चिकन दुकानदार हरेंद्र राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। उसके बाद आरोपी फरार हो गए। घटना से इलाके में तनाव फैल गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को हुई, इलाके में तनाव फैल गया।