कोरोना वायरस के कारण शिकागो मैराथन रद्द

कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के चलते, दर्शकों के स्वास्थ्य को घ्यान में रखते हुए शिकागो मैराथन रद्द (Chicago Marathon Canceled) कर दी गई है। मैराथन के आयोजकों और शहर के अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 महामारी को देखते हुए 11 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। शिकागो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां वायरस से संक्रमित 55,184 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिनमें से 2,682 से ज्यादा लोगो ने अपनी जान गंवा दी है। शिकागो मैराथन देखने के लिए लगभग 10 लाख दर्शक आते हैं।