छत्तीसगढ़ में युवक ने 5 लोगों को मारने के बाद की खुदकुशी

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बिलासपुर (Bilaspur) जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या (Killing 5 Family Members) कर दी। इसके बाद खुद भी ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आज सुबह परिवार के लोग घर के अंदर मृत पाए गए थे। लॉकडाउन में एक साथ पांच लोगों की हत्‍या की खबर ने बिलासपुर में सनसनी फैला दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मटियारी गांव के रोशन सूर्यवंशी ने यह वारदात की है। रोशन ने अपने पिता रूपदास सूर्यवंशी, माता संतोषी, दो भाईयों रोहित और ऋषि तथा बहन कामिनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उसने सड़क पर तेज गति से आ रहे ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।