आज नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत

छठ पूजा (Chhath Puja) बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड (Bihar, Uttar Pradesh, Chhattisgarh and Jharkhand) में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्यौहार है। इस दिन छठ मैया की विशेष पूजा की जाती है। यह पर्व चार दिनों तक चलता है। पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। यह त्यौहार पूरे परिवार के साथ बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।

नहाय-खाय के साथ आज महापर्व छठ पर्व की शुरुआत हो गई है। आज के दिन इस व्रत को रखने वाली महिलाएँ स्नान कर घर की सफाई करती हैं। इस दिन हर घर में प्रसाद के रूप में चने की दाल, लौकी की सब्जी और चावल बनाए जाते हैं। इन खाने में सिर्फ सेंधा नमक का ही इस्तेमाल होता है।