आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई की दूसरी हार

आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में जीत से आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दुबई में खेले गए मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया। वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) की कप्तानी में दिल्ली ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है। यह लगातार दूसरा मैच था जब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टॉस तो जीते पर मैच हार गए। पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीम को रास नहीं आया। दिल्ली ने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन चेन्नई की टीम 7 विकेट पर 131 रन ही बना पाई और 44 रन से मैच हार गई। फॉफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। दिल्ली के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मैन ऑफ द मैच मिला। आज इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला होगा।