![9](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/05/9-11-696x497.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बारिश से प्रभावित आईपीएल फाइनल (IPL Final) मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया। अब उन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने यह खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बराबरी कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सोमवार को खेले गए इस मैच में गुजरात ने सीएसके के सामने 215 रनों की बड़ी चुनौती पेश की थी।
सीएसके की पारी की शुरुआत में सिर्फ 3 गेंदों का खेल खत्म हुआ जब बारिश ने दस्तक दी, जिसके चलते करीब ढाई घंटे तक खेल रुका रहा। इसके बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो चेन्नई की मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं। अब उन्हें डीएलएस (DLS) नियम से संशोधित लक्ष्य मिला, जिसके अनुसार उन्हें 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। यानी चेन्नई को अब साढ़े 11 ओवर की रनरेट से खेलना था। सीएसके की तरफ से शिवम दुबे, अंबाती रायुडू और डेवोन कॉनवे (Shivam Dubey, Ambati Rayudu and Devon Conway) की तरफ से महत्वपूर्ण पारियां देखने को मिली। जीत के असली बादशाह रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने आखिरी 2 गेंदो में गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली। कैप्टन कूल धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5वीं ट्रॉफी अपने नाम की है।