गुजरात (Gujarat) के सूरत में जहरीली गैस (poisonous gas in surat) से 6 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना राज्य के सूरत शहर में सचिन इलाके में आज हुई है। यहां जीआईडीसी में केमिकल से भरे एक टैंकर से केमिकल का रिसाव (Chemical tanker leaks in Surat) हो गया। जिसके चलते 6 लोगों की मौतहो गई। इसके अलावा 25 से ज्यादा मजदूरों को दम घुटने की वजह से सूरत के सिविल अस्पताल (Surat Civil Hospital) में भर्ती कराया गया है।
प्रिटिंग मिल के प्रोडक्शन मैनेजर का दावा है कि मिल के बाहर केमिकल से भरा टैंकर खड़ा था। इसका पाइप ड्रेनेज लाइन में डाला गया था। इससे निकले केमिकल में हुए रिएक्शन के कारण गैस बनी और आसपास फैल गई। सूरत सिविल अस्पताल के डॉ. ओंकार चौधरी ने कहा कि सुबह करीब 5 बजे गैस रिसाव की सूचना मिली। इसके बाद 20 मरीजों को एंबुलेंस से इलाज के लिए लाया गया। इसमें से 5 मरीजों की मौत हो गई। फिलहाल इनमें से कुछ मरीजों की हालत ठीक है और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।