
महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। यह हादसा रत्नागिरी जिले (Ratnagiri district) में हुआ है, जहाँ एक कैमिकल फैक्ट्री (Chemical factory) में बड़ा धमाका हुआ है। इस हादस में 4 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। रत्नागिरी जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में बड़े धमाके के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 40-50 लोग फंस गए। हालाकि, इन्हे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। घायल व्यक्ति को रात्नागिरी जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की 8 गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।