
कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते भारत में लगभग 10 लाख रेहड़ी-पटरी विक्रेता प्रभावित हुए हैं, जिनकी मदद के लिए मशहूर शेफ विकास खन्ना आगे आए हैं। विकास खन्ना (Vikas Khanna) को फूड इंडस्ट्री के सबसे बड़े पुरस्कार “मिशेलिन स्टार’ से नवाजा जा चुका है। 48 वर्षीय विकास खन्ना ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से लाखों रेहड़ी-पटरी वालों की कमाई बंद हो गई है, जिससे उनकी जिंदगी मुश्किलों से घिर गई है। इसको देखते हुए उन्होंने 20 शहरों को चुना है, जहां ऐसे लोगों को कम से कम 3 महीने तक खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराई जाएंगी।