
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur District) में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में जल्द ही देशवासियों को अफ्रीकी चीतों का दीदार करने का अवसर मिलेगा। चीतों के भारत आने की तैयारियां नामीबिया में अंतिम दौर में हैं। ये सभी चीते 17 सितंबर को ग्वालियर पहुंचेंगे। इनमें से 5 मादा और 3 नर हैं। पहले इन्हें जयपुर लाया जाना था लेकिन अब ग्वालियर लैंड कराया जाएगा। फिर यहाँ से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा। इन सभी चीतों को बोइंग विमान (बी747) से नामीबिया की राजधानी विंडहोक से भारत लाया जा रहा है। विमान को भी चीते की रंग में रंग दिया गया है।