जल्द आएंगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2020 की शुरूआत हो चुकी है। दुनिया की कई बड़ी कंपनियाँ इसमें हिस्सा ले रही हैं। आज से यह आम जनता के लिए खुल गया है, जो 12 फरवरी तक चलेगा। इस मेले में दो इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ (Electric Cars) काफी चर्चा में बनी हुई हैं। पहली ‘ग्रेट वॉल मोटर्स’ (GWM) की ‘Ora R1’ और दूसरी महिंद्रा मोटर्स (Mahendra Motors) की एसयूवी (SUV) ‘ekuv100’ है। महिंद्रा का दावा है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार देश में सबसे सस्ती (Cheapest) होगी, जिसकी शुरुआती कीमत ₹8.25 लाख होगी। वहीं, दूसरी ओर चीनी (Chinese) कंपनी  ‘ग्रेट वॉल मोटर्स’ (Great Wall Motors) का भी दावा है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार दुनिया की सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत ₹6 से ₹8 लाख के बीच होगी। यह जल्द ही भारत के बाजारों में आ जाएंगी।