राजधानी में चार्टेड अकाउंटेंट की गोली मारकर की हत्या

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में अपराधी लगातार बेख़ौफ़ (Fearless) होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला दिल्ली के आदर्श नगर (Adarsh ​​Nagar) थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ अज्ञात हमलवारों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) थे।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त अनिल अग्रवाल के रूप में हुई है। आज सुबह बदमाशों ने उन पर हमला किया। बताया जा रहा है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल अग्रवाल जब आज सुबह अपने घर से बाहर जा रहे थे, तभी स्कूटी पर सवार हमलावर उनके पास पहुंचे। इससे पहले अनिल अग्रवाल कुछ समझ पाते, तभी स्कूटी सवार हमलावर ने उन्हें गोली मार दी और घटनास्थल से भाग निकला। गोली पास से मारी गई थी। लिहाजा अनिल वहीं जमीन पर गिर पड़े और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) की फुटेज खंगाल रही है। ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके।