
आज ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में चल रहे ऑटो एक्सपो (Auto Expo) के दूसरे दिन हर किसी को मारुति की पेट्रोल वाली Vitara Brezza गाड़ी देखने का इंतजार था। मारुति सुजुकी कंपनी ने इस गाड़ी को साल 2016 में पेश किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिलहाल यह भारतीय बाजार में डीजल (Diesel) इंजन में ही मौजूद है। यही वजह है कि लोग बेसब्री से इसके पेट्रोल (Petrol) इंजन का इंतजार कर रहे थे। खबरों के मुताबिक पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹6.5 लाख हो सकती है। ऑटो एक्सपो 2020 का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट (Inda Expo Mart) में हो रहा है, जो आम जनता के लिए 7 फरवरी, शुक्रवार से खुलेगा। इसमें प्रवेश के लिए ₹350 से लेकर ₹475 के बीच टिकट लगेगी, जो एक्सपो की आधिकारिक वेबसाइट और कुछ चुनिंदा दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से खरीदी जा सकती है।