
देश की प्रतिष्ठित फैशन प्रतियोगिता ‘लक्मे फैशन वीक’ (Lakme Fashion Week) का आयोजन मुंबई में 11 से 16 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया। इसमें रविवार को अंतिम दिन बॉलीवुड़ की मशहूर अभिनेत्री ‘करीना कपूर खान’ (Kareena Kapoor Khan) का जलवा छाया रहा। करीना ने इस कार्यक्रम में ‘शो स्टॉपर’ (Show Stopper) की भूमिका निभाते हुए फैशन डिजाइनर ‘अमित अग्रवाल’ (Amit Aggarwal) के लिए रैंप वॉक (Ramp Walk) किया। इस दौरान उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ था और अपने बालों को पीछे की तरफ से बाँधा हुआ था। हरे रंग के गाउन में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। इसके अलावा उनका एक और अंदाज सामने आया, जिसमें वह स्किन रंग का गाउन पहने हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं।