आज से यातायात के नियमों मेें बदलाव

आज 1 अक्टूबर से यातायात के नियमों मेें कई बडे बदलाव किेए गए हैं (Change in traffic rules)। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए मोटर वाहन नियम 1989 में कुछ बदलाव किए हैं।

अब आपको अपने वाहन के साथ ड्राइविंग लाइसेंस तथा दूसरे कागजात रखना अनिवार्य नहीं है। अब आप ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर अपने मोबाइल से सिर्फ डिजिटल कागजात (Digital documents) भी दिखा सकते हैं, जिन्हें Digi-locker या m-parivahan ऐप में स्टोर किया जा सकता है। इसके अलावा अब ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर सरकार के डिजिटल पोर्टल के माध्यम से ई-चालान भेजा जाएगा (e-challan)।

इसके अलावा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन्स के इस्तेमाल करने के नियमों में भी संशोधन किया गया है। अब आप ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल रूट नेविगेशन के लिए कर सकते हैं (Use mobile for navigation), लेकिन उस समय आपको अपना पूरा ध्यान ड्राइविंग पर ही रखना होगा।

दरअसल, सरकार अब यह नहीं चाहती कि जांच के लिए बार-बार लोगों को न रोका जाए। इससे सड़क पर ड्राइवरों की परेशानी कम होगी।