चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ेंने का किया फैसला

उत्तर-प्रदेश में चुनाव (Uttar Pradesh Chunav 2022) से पहले सियासत बहुत तेज है। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने आज चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ेंने का फैसला किया है। आपको बता दें कि यहीं से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ऐसे में चंद्रशेखर और योगी आदित्यनाथ के बीच आने वाले चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कॉंफ्रेंस करके ऐलान किया कि वे उत्तर-प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।