
अब पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से आने लगी हैं। इन हवाओं के कारण ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश (Rain) हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 24 या 25 जून तक उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में पहूंच जाएगा। इससे पहले अगले 48 घंटों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी मध्य के कुछ हिस्सों में गरज और धूल भरी आंधी के साथ प्री-मानसून वर्षा हो सकती है।