
झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Chief Minister Champai Soren) के नतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में पेश विश्वास मत जीत लिया है। 47 विधायकों ने सीएम चंपई सोरेन की सरकार को समर्थन दिया। जबकि इस प्रस्ताव के विरोध में 29 वोट पड़े। 31 जनवरी को हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता बनाया गया था।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सरकार की इस जीत की घोषणा झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने की। इस जीत का झारखंड विधानसभा में जोरदार स्वागत किया गया। सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है और कार्यवाही मंगलवार को फिर से शुरू होगी।