हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के इस्तीफे के बाद आज (शुक्रवार, 2 फरवरी) चंपई सोरेन (Champai Soren) ने मुख्यमंत्री पद (Chief Minister Post) की शपथ ली। उनके साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली हैं। बुधवार को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। कयास लगाए जा रहे थे कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन परिवार में आपत्तियों के बीच जेएमएम (JMM) की बैठक में चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया।
चंपई सोरेन और गठबंधन के अन्य नेताओं ने बुधवार रात राज्यपाल से मुलाकात की। इसके बाद इन नेताओं ने गुरुवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात की। इसके बाद शपथ के लिए आज की तारीख तय की गई। हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद राज्य में मुख्यमंत्री नहीं होने को लेकर असमंजस की स्थिति थी और इसके कारण राजनीतिक संकट गहरा गया था। चंपई सोरेन को 5 फरवरी को बहुमत साबित करना होगा।