
आज एक बार फिर से सरकार और किसानों के बीच बैठक होने जा रही है (Today again meeting of Govt. and Farmers)। इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कई बड़े मंत्रियों की मंत्रणा चल रही है (Discussion of Ministers with PM)। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं।
आज दोपहर 2 बजे किसानों के साथ होने वाली बैठक से पहले सरकार के मंत्रियों की यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण लग रही है। इससे उम्मीद लग रही है कि सरकार आज कुछ बड़े निर्णय ले सकती है।
वहीं केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आज 10वें दिन भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। अगर आज कोई नतीजा नहीं निकलता है तो किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद करने की घोषणा कर रखी है। प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की तैयारी भी की जा रही है तथा संसद भवन का घेराव भी किया जा सकता है।