केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Central Minister Ramdas Athawale) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वे महाराष्ट्र में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष भी हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान रामदास अठावले ने ही ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था।

अभी कल ही रामदास अठावले ने अभिनत्री पायल घोष को एक कार्यक्रम के दौरान आरपीआई की सदस्यता दिलाई थी (Payal Ghosh joined RPI)। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। इसके बाद उनकी जांच की गई तो वे कोरोना पॉजीटिव निकले।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रामदास अठावले ने ट्वीट कर कहा, ”मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। एहतियातन मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूँ। जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा ले।” इससे अब कल हुए कार्यक्रम में पायल घोष के साथ शामिल होने वाले दूसरे लोग भी खतरे में आ गए हैं।