उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार ने दी Y+ श्रेणी की सुरक्षा

इन दिनों बिहार की राजनीति में काफी गहमागहमी का दौर चल रहा है। जदयू (JDU) से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को केंद्र सरकार ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस सुरक्षा मिलने के कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। बीते दिनों ही कुशवाहा ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड से अलग होकर नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन किया था।