
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की तरह हो सकता है कि सीबीएसई भी मेरिट लिस्ट (Merit list) जारी न करे। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण औसत अंकों के जरिए बोर्ड परीक्षा (Board exam) के परिणाम को जारी किया जाएगा। साथ ही साथ कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के चलते हो सकता है कि बोर्ड इस वर्ष मेरिट लिस्ट जारी न करे और न ही टॉपर्स का ऐलान करे।