सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम घोष‍ित

आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित (result declared) कर दिए है। बोर्ड के मुताबिक इस बार परीक्षा में 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 1.34 लाख 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई का कहना है। परीक्षा में 94.54% छात्राएँ और 91.25% छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम वेबसाइटों- cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर उपलब्ध है। इससे पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहले कहा था कि सीबीएसई बोर्ड का परिणाम तय कार्यक्रम के अनुसार जारी किया जाएगा और इसमें कोई देरी नहीं होगी।