सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की बैठक में अहम फैसला हुआ है।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 बोर्ड एग्जाम रद्द करने का फैसला किया है। लंबे समय से छात्रों और माता-पिता इसकी मांग कर रहे थे। दिल्ली समेत कुछ राज्य सरकारों ने भी 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में भी इस मामले पर सुनवाई चल रही थी। न्यायालय ने केंद्र से कहा था कि अगर आप पिछले साल की तरह परीक्षा रद्द न करने का निर्णय लेते हैं, तो उसका उचित कारण बतायेंगे। आज बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों के हित का ध्यान रखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है।