सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा टाली गई

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर जारी है, इसी बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की इस बार की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है (Initiation has been postponed)। परीक्षाओं को रद्द करने पर चल रही बहस के बीच आज प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) के साथ बैठक की, जिसमें यह अहम फैसला लिया गया है।

आदेश के मुताबिक 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। अब 1 जून को बैठक होगी, जिसमें हालात की समीक्षा की जाएगी और परीक्षा पर फैसला होगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो इसके लिए 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा। सीबीएसई की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, अगर आप अपने परिणाम (result) से संतुष्ट नहीं हो तो जब कोरोना का मामला खत्म हो जाएगा उनके लिए परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।