1 जुलाई से होंगी बोर्ड़ की परीक्षाएं

कोरोना से लॉकडाउन के कारण देश के अधिकांश राज्यों और केंद्रीय शिक्षा परिषदों ने अपनी-अपनी परीक्षाएं टाल दी थीं। ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के छात्रों में असमंजस था कि उनकी शेष परीक्षाएं कब होंगी। सरकार ने छात्रों की इस दुविधा को खत्म करते हुए परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक आयोजित करेगा। इनका परिणाम अगस्‍त के महीने में जारी किया जाएगा।