सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द

सीबीएसई (CBSE) की बची हुई परीक्षाओं को लेकर दुविधा समाप्त हो गई है। आज सीबीएसई ने इस मसले पर अपना अंतिम फैसला बता दिया है कि 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाती हैं। इस मसले पर आज उच्चतम न्यायालय (Supreme court) में सुनवाई हुई। केंद्र सरकार और सीबीएसई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए और सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने बताया कि बोर्ड ने 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं। हालांकि, 12वीं बोर्ड के बच्चों को परीक्षा देने का विकल्प भी दिया जाएगा, लेकिन यह तब होगा, जब हालात बेहतर हो जाएंगे।