कोर्ट की निगरानी में संदेशखाली मामले की जांच करेगी सीबीआई

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली कांड (Sandeshkhali scandal) पर बड़ी कार्रवाई हुई है। संदेशखाली मामले पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में कहा है कि संदेशखाली में जमीन कब्जाने और महिलाओं पर अत्याचार के मामले की जाँच कोर्ट की निगरानी में सीबीआई करेगी। आपको बता दें कि संदेशखाली में टीएमसी से निलंबित शाहजहाँ पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और गरीबों की जमीन हड़पने का आरोप है।

दरअसल, कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ कथित अत्याचार और जबरन जमीन हड़पने के मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि वह जांच की निगरानी करेगी और केंद्रीय जांच ब्यूरो को मछली पालन के लिए कृषि भूमि के अवैध रूपांतरण पर एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। जांच एजेंसी एक पोर्टल भी लेकर आई है, जहां लोग अपनी आवाज दर्ज करा सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि सभी गवाहों को सुरक्षा दी जाएगी।