सीबीआई का बयान, सुशांत मामले की हर तरह से जांच

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput case) की मौत की जांच कर रही है। जांच मे हो रही देरी पर सीबीआई ने आज एक बड़ा बयान दिया है (CBI statement on delay in case)। सीबीआई ने कहा है कि सुशांत सिंह की हम सुशांत की मौत के हर पहलू को ध्यान से जांच रहे हैं। इस मामले से संबंधित हर कोण से जांच की जा रही है (Investigation from all angles)। हम इस मामले से जुड़े हर एक सबूत की तहकीकात कर रहे है, इसलिए समय लग रहा है। किसी भी तथ्य को छोड़ा नहीं जा सकता।

वहीं इस मामले में एक और बात सामने आ रही है। सीबीआई अब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से भी पूछताछ करेगी। सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू तथा  जीजा आईपीएस ओपी सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इन सभी से धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत पूछताछ की जाएगी।