![5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/10/5-3-696x497.jpg)
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नगर निगम भर्ती प्रक्रिया घोटाला मामले में कथित संलिप्तता को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बीजेपी विधायक (BJP MLA) के घर पर छापेमारी की। सीबीआई मुख्यालय निज़ाम पैलेस के सूत्रों के मुताबिक, डिटेक्टिव सुबह-सुबह राणाघाट उत्तर-पश्चिम विधायक पार्थसारथी चटर्जी के घर पहुंचे। सुबह 5 बजे सीबीआई की छह टीमें निज़ाम पैलेस से निकलीं और छह जगहों पर छापेमारी की।
छह स्थानों में से एक राणाघाट उत्तर-पश्चिम के विधायक पार्थसारथी चटर्जी का घर है। इसके अलावा सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की एक अन्य टीम हावड़ा जिले के ग्रामीण उलुबेरिया इलाके में गई। केंद्रीय एजेंसी ने डायमंड हार्बर नगर पालिका की पूर्व मेयर मीरा हलदर के घर भी पहुंची। डायमंड हार्बर नगर पालिका में भी तलाशी की गई।