पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई का नोटिस

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM of West Bengal Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी (Wife of nephew Abhishek Banerjee) को सीबीआई का नोटिस भेजा गया है (Notice of CBI)। अभिषेक बनर्जी तृणमूल सरकार के सांसद हैं। यह नोटिस कोयला घोटाले से संबंधित बताया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी सरकार पर यह बड़ा हमला है।

राज्य में चुनाव से पहले की गर्मी अब सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तक जा पहुंची है। उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को कल सीबीआई ने दो बार नोटिस जारी किया। अब सीबीआई किसी भी समय उन्हें कोयला घोटाले में पूछताछ के लिए बुला सकती है। अभिषेक की साली मेनका का नाम भी इस घोटाले में आ रहा है। उनसे भी पूछताछ की जा सकती है।

वहीं सीबीआई के इस नोटिस की खबर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह किसी से नहीं डरतीं और उन्हें जेल से या किसी अन्य चीज से नहीं डराया जा सकता। दूसरी तरफ अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने भी कहा कि वह पूछताछ के लिए तैयार हैं। टीएमसी सांसद सौगत राय का कहना है कि बीजेपी बिना किसी सहयोगी के रह गई है, इसलिए वह अब सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रही है। टीएमसी ने ऐलान किया कि वह इसका कानूनी रूप से मुकाबला करेगी।