छह महीने बाद भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज़ नहीं खोल पाई सीबीआई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 6 महीने बीत चुके हैं। आज भी उनकी मौत की गुत्थी (Kink) सुलझ नहीं पाई है। सुशांत के परिवार वालों सहित उनके प्रशंसक लगातार उन्हें न्याय दिलाने की मांग करते रहे हैं। पहले मामले की जांच मुंबई और बिहार पुलिस कर रही थी। उसके बाद यह मामला सीबीआई के पास चला गया, जिसका अभी तक जांच की कोई अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है। सीबीआई का आधिकारिक बयान वही घिसा पिटा है कि मामले की जांच जारी है। सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में लटका मिला था। सीबीआई के जांच अधिकारी ने लंबे समय से इस मामले में केस डायरी तक नहीं लिखी है और मामले को अंतिम रूप दिए जाने पर सीबीआई के आला अधिकारी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। इस पर अभिनेता शेखर सुमन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शेखर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘कल सुशांत को गए हुए 6 महीने पूरे हो जाएंगे। अभी तक हम सभी अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। कौन दोषी है, अगर इससे किसी को कोई फर्क नहीं, तो हम लोग क्यों अभी भी सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए रो रहे हैं? क्या वाकई कोई उम्मीद बची है? चलो हम सब मिलकर कल अपनी आवाज फिर से बुलंद करें? सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘14 दिसंबर, आइए हम पूरी सच्चाई जानने के लिए एकजुट रहने और न्याय के लिए लड़ने का संकल्प लें।’