सीबीआई ने फर्जी ‘कोविड-19 किट’ पर किया सतर्क

सीबीआई ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध फर्जी कोविड-19 (COVID-19) जांच किट (Test kit) के बारे में राज्य पुलिस संगठनों को सतर्क किया है। इंटरपोल से सूचना मिलने के बाद सीबीआई ने यह कदम उठाया है। सूत्रों ने बताया कि इंटरपोल ने अपने ऐसे 194 सदस्य देशों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International market) में उपलब्ध फर्जी जांच किट के बारे में आगाह किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सूचना के बाद सीबीआई ने तुरंत कार्रवाई की और सभी इंटरपोल के अधिकारियों से कहा कि वह सभी संबंधित पुलिस संगठनों को इस अनैतिक आपूर्ति के बारे में सूचना प्रदान करें।