‘बाबा का ढाबा’ को मशहूर कराने वाले शख्स पर मामला दर्ज

हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक का एक वीडियो तेज़ी से वायरल (Video quickly viral) हुआ था। इसके बाद लोगों ने इसके मालिक की खूब आर्थिक सहायता की थी। अब फिर से इसका एक और वीडियो आया है। जिसमें बाबा का ढाबा के मालिक ने बताया है कि उन्होंने यूट्यूबर गौरव वासन (YouTube Gaurav Vasan) से कोई मदद नहीं मांगी थी, बल्कि वो खुद उनके पास आया था। कुछ ही दिन पहले देश भर में, बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की लोग तारीफ़ कर रहे थे। दूर-दूर से उनके ढाबे पर खाना खाने वालों की भीड़ लगने लगी थी। अब बाबा के इस बयान के बाद से लोग सोशल मीडिया पर गालियां बरसा रहे हैं। आपको बता दें, कि बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की शिकायत पर, दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। गौरव वासन वही फूड ब्लॉगर हैं जिनका बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ‘बाबा का ढाबा’ चलाने वाले बुजुर्ग की मदद की अपील की थी। इसके लिए अब मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।