
टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर हिंदू भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। उन्होंने एक इवेंट के दौरान विवादित बयान (Shweta Tiwari Controversial Comment) दिया था। जिसके बाद से श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर (FIR On Shweta Tiwari) दर्ज हुई है। भोपाल में अपनी वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट पर श्वेता ने स्टेज पर बैठे-बैठे ‘भगवान’ का नाम लेते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने हंसते हुए कहा था- ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। अब भोपाल में श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ अंडर सेक्शन 295 (A) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि ये एफआईआर मध्यप्रदेश ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) की तरफ से की गई है। मिश्रा ने इस दौरान कहा- ‘मैंने खुद देखा है और श्वेता तिवारी के मुंह से ये बात सुनी है। मैं इसका विरोध करता हूँ। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर से इस मामले में जाँच करने के लिए कहा है और रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद श्वेता तिवारी पर एक्शन लिया जाएगा।’