
बॉलीवुड़ के अभिनेता रणवीर सिंह (Actor Ranveer Singh) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 83 की रिलीज डेट नजदीक आ गई है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक, फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं और सभी को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। एक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) बेस्ड फाइनेंसर ने फिल्म के निर्माता और सह निर्माताओं के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है। फाइनेंसर ने दीपिका पादुकोण समेत अन्य को प्रोड्यूसर्स पर साजिश और धोखाधड़ी का संगीन आरोप लगाया है। उसका कहना है कि फिल्म के राइट्स को लेकर उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। दीपिका इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ को प्रोड्यूसर भी हैं।
फाइनेंस कंपनी फ्यूचर रिसोर्स एफजेडई ने फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 406, 420 और 120बी के तहत मामले में कार्रवाई के लिए अंधेरी की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत की है।