मध्य-प्रदेश में अमेजन के खिलाफ मामला दर्ज

ऑनलाइन शॉ‍पिंग प्‍लेटफॉर्म (online shopping platform) अमेजन (amazon) पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर (FIR) के आदेश दिए हैं। अमेजन पर राष्ट्रीय ध्वज छपे जूते और कपड़े बेचे जा रहे थे। जिसके चलते गृहमंत्री ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। असहनीय है। राष्ट्रीयता, राष्ट्र की भावना और राष्ट्र के अपमान का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ध्वज संहिता का उल्लंघन प्रतीत हुआ है। अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस और संस्था पर मध्यप्रदेश में एफआईआर के लिए डीजीपी (DGP) को कहा है।